EMRS Vacancy 2024: एकलव्य मॉडल स्कूल में 38480 पदों पर एक साथ विभिन्न भर्तियां, न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण

EMRS Vacancy 2024: एकलव्य मॉडल स्कूल में एक साथ विभिन्न भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती 38480 पदों पर आयोजित की जाएगी। देशभर से किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष दोनों इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में विभिन्न स्तर की टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्तियां शामिल है।

एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती की शुरूआती घोषणा 2 जून 2023 में कर दी गई थी। यह भर्ती राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की ओर से आयोजित की जा रही है। यदि आपके पास 8वीं और दसवीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण तक कोई भी योग्यता है तो आप ईएमआरएस भर्ती 2024 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ईएमआरएस शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे। ईएमआरएस वैकेंसी के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता और अधिसूचना की जानकारी नीचे उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले पात्रता अवश्य चेक करें।

EMRS Vacancy 2024 Notification

ईएमआरएस भर्ती 2024 अधिसूचना राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग पदों के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा शिक्षक, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, वाइस-प्रिंसिपल, संगीत शिक्षक, टीजीटी और पीजीटी, कला शिक्षक, काउंसलर, स्टाफ नर्स, हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, लैब अटेंडेंट के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

EMRS Vacancy 2024
EMRS Vacancy 2024

वही नॉन टीचिंग पदों में ड्राइवर, गार्डनर, कैटरिंग असिस्टेंट, मेस हेल्पर, स्वीपर, चौकीदार, कुक, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे। एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम 8वीं से 10वीं और 12वीं और इससे अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कोई भी आवेदन कर सकते हैं। ईएमआरएस भर्ती में सलेक्शन के बाद पद अनुसार न्यूनतम तनख्वाह 31000 से 142600 तक है।

Application Fees – ईएमआरएस ऑनलाइन फॉर्म के लिए सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 1500 रूपये एग्जाम शुल्क जमा कराना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित अन्य श्रेणियों के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। विकलांग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन फॉर्म भरते समय करना होगा।

Age Limit – ईएमआरएस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष के तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। EMRS Recruitment के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों को उपरी आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

EMRS Vacancy 2024 Dates

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती नोटिफिकेशन की घोषणा 2 जून 2023 को जारी कर दी गई। अब इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन ईएमआरएस फॉर्म जमा करा सकेंगे। इस भर्ती में आवेदन से जुड़ी तारीखों जानने के लिए समय-समय पर अपडेट की जाने वाली जानकारी चेक करते रहें।

EMRS Vacancy 2024 Qualification

ईएमआरएस भर्ती अधिसूचना में सभी शिक्षण और गैर शिक्षण पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है।

  • EMRS Electrician & Plumber  – 10वीं पास + आईटीआई
  • Driver  – 10वीं पास + लाइसेंस
  • EMRS Cook  – 10वीं पास
  • EMRS Safai Karmchari  – 10वीं पास
  • Lab Attendant Qualification  – 10वीं पास
  • EMRS Mali  – 10वीं पास
  • Mess Helper – 10वीं पास
  • EMRS Chowkidar – 10वीं पास
  • Senior Secretariat Assistant  – 12वीं पास
  • Junior Secretariat Assistant – 12वीं पास
  • Hostel Warden – स्नातक
  • Accountant  – वाणिज्य डिग्री
  • Catering Assistant – कैटरिंग में डिग्री + Tourism C
  • Principal – मास्टर डिग्री + बी.एड + 12 वर्ष का शिक्षण अनुभव
  • Vice-Principal – मास्टर डिग्री + बी.एड
  • PGT Teacher – संबंधित विषय में मास्टर डिग्री + बी.एड.
  • TGT Teacher – स्नातक + बी.एड
  • Art Teacher  – कला विषय में स्नातक उत्तीर्ण
  • PGT (CS) – एमसीए + एम.टेक
  • Music Teacher – स्नातक डिग्री + संगीत सम्बन्धित ज्ञान
  • Physical Education Teacher – स्नातक + शारीरिक शिक्षा ज्ञान
  • Librarian – लाइब्रेरियन विज्ञान में डिग्री + भाषा का ज्ञान
  • Counselor – मनोविज्ञान में डिग्री
  • EMRS Staff Nurse  – बीएससी नर्सिंग

EMRS Vacancy 2024 Selection Process

ईएमआरएस भर्ती में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परिक्षण, साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन किया जाएगा।

राजस्थान स्कूल चपरासी के 22000 पदों पर 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती

How To Apply EMRS Vacancy 2024

ईएमआरएस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से किसी भी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप एकलव्य मॉडल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर रिक्वायरमेंट के अनुभाग में जाकर ईएमआरएस नोटिफिकेशन पीडीएफ प्राप्त करके उसमे पद अनुसार योग्यता चेक करें।
  • पात्रता चेक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन पत्र में पूरी जानकारी भरें।
  • पद अनुसार आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटो स्कैन करके अपलोड करें।
  • श्रेणी अनुसार एग्जाम शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

EMRS Vacancy 2024 Online Apply

आधिकारिक वेबसाइट – Click here 

FAQs

ईएमआरएस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कुल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर EMRS Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ईएमआरएस भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

EMRS Recruitment 2024 के अंतर्गत टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण रखी गई है।

ईएमआरएस भर्ती 2024 में कब निकलेगी?

EMRS New Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन शिक्षण और गैर शिक्षण के 38480 पदों को भरने के लिए जल्द ही जारी किया जाएगा। इस भर्ती की घोषणा 2 जून 2023 को कि गई थी।

Leave a Comment