Rajasthan 31 Vacancy 2024: जून से जनवरी तक राजस्थान में होगी यह 31 बड़ी भर्तियां, जानें पूरी खबर

Rajasthan 31 Vacancy 2024: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, बता दें कि यह भर्ती परीक्षाएं जून 2024 से जनवरी 2025 तक चलेगी। जिसमें 16461 पदों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

RSMSSB New Revised Exam Calendar 2024 के मुताबिक 31 बड़ी भर्तियों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। इन परीक्षाओं को अब एक नयी तिथि पर आयोजित किया जाएगा। यहां हमने 31 भर्ती परीक्षाओं की बदली हुई परीक्षा तारीखों की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती, राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम, सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम और कनिष्ठ अनुदेशक सहित विभिन्न भर्तियों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। इस आर्टिकल में सभी भर्तियों के पद संख्या और परीक्षा तारीखों की जानकारी आप देख सकते हैं।

Rajasthan 31 Vacancy 2024
Rajasthan 31 Vacancy 2024

Rajasthan 31 Vacancy 2024 Exam Calendar

राजस्थान 31 भर्ती 2024 परीक्षाओं में से 9 भर्तियों के एग्जाम कौशल परीक्षण और सामान्य परीक्षा पैटर्न के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं राजस्थान के 23 एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर शीट और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पैटर्न के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। कर्मचारी चयन बोर्ड द्बारा परीक्षा आयोजन कि सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 31 बड़ी भर्तियों की Govt Exam Date में बदलाव कर संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। बता दें कि इन 31 Govt Jobs के लिए परीक्षाएं 22 जून 2024 से शुरू की जाएगी, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगी। इन भर्ती परीक्षाओं में राज्य के 5500000 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने वाले हैं। इनमे सबसे ज्यादा पशु परिचारक भर्ती में 17 लाख 65 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Rajasthan 31 Vacancy 2024 – जाने 31 भर्तियों के लिए बदली हुई परीक्षा की तारीखें

भर्ती परीक्षा का नामपरीक्षा की तिथियां
आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती22 जून 2024
जूनियर इंस्ट्रक्टर रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन परीक्षा27 जून 2024
जूनियर इंस्ट्रक्टर फिटर परीक्षा तिथि29 जून 2024
जूनियर इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन एग्जाम डेट30 जून 2024
महिला सुपरवाइजर एग्जाम डेट13 जुलाई 2024
हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट ग्रेड II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) परीक्षा28 जुलाई 2024
क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर सहायक परीक्षा तिथि11 अगस्त 2024
सूचना सहायक फेज-II एग्जाम डेट21,23, 27, 29 अगस्त 2024
हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) एग्जाम डेट30 अगस्त 2024
महिला आधिकारिता पर्यवेक्षक परीक्षा7 सितंबर 2024
सामान्य पात्रता स्नातक स्तर परीक्षा25, 26, 27 और 28 सितंबर 2024
आशुलिपिक-निजी सहायक ग्रेड-1, परीक्षा5 अक्टूबर 2024
सामान्य पात्रता वरिष्ठ माध्यमिक स्तर परीक्षा23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024
कनिष्ठ अनुदेशक मैकेनिकल डीजल परीक्षा18 नवंबर 2024
कनिष्ठ अनुदेशक कंप्यूटर लैब/आईटी लैब परीक्षा19 नवंबर 2024
जूनियर प्रशिक्षक रोजगार कौशल परीक्षा20 नवंबर 2024
जूनियर प्रशिक्षक नीडलिंग टेक्नोलॉजी परीक्षा21 नवंबर 2024
जूनियर प्रशिक्षक कार्यशाला गणना और विज्ञान परीक्षा22 नवंबर 2024
जूनियर प्रशिक्षक इंजीनियरिंग ड्राइंग परीक्षा23 नवंबर 2024
राजस्थान पशु परिचर एग्जाम1, 2, 3 और 4 दिसंबर 2024
जूनियर प्रशिक्षक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक परीक्षा5 जनवरी 2025
जूनियर प्रशिक्षक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव परीक्षा6 जनवरी 2025
जूनियर प्रशिक्षक ड्राफ्ट्समैन सिविल परीक्षा6 जनवरी 2025
जूनियर प्रशिक्षक मैकेनिकल मोटर वाहन परीक्षा7 जनवरी 2025
जूनियर प्रशिक्षक वायरमैन परीक्षा7 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर प्लम्बर परीक्षा8 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर कॉस्मेटोलॉजी परीक्षा8 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर टर्नर सीधी भर्ती परीक्षा9 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट परीक्षा9 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर वेल्डर सीधी भर्ती परीक्षा10 जनवरी 2025
जूनियर इंस्ट्रक्टर सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल परीक्षा10 जनवरी 2025

Rajasthan 31 Vacancy 2024 – 10 परीक्षाओं में होगा RSMSSB Normalization

अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संशोधित प्रेस विज्ञप्ति अथवा RSMSSB Revised New Exam Calendar जारी करते हुए यह कहा गया है, कि एक से अधिक चरणों में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में RSMSSB Normalization 2024-25 प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष श्रीमान मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि बोर्ड द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रणाली अवश्य लागू की जा रही है, परंतु इस प्रक्रिया में अपनाए जाने वाले सभी फार्मूले परीक्षाओं से पूर्व ही जारी कर जानकारी दे दी जाएगी। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इन 10 भर्तियों के लिए लागू की गई है।

भर्ती का नामपद संख्या
पर्यवेक्षक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती202
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीधी भर्ती335
एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती5934
पर्यवेक्षक महिला आधिकारिता सीधी भर्ती176
छात्रावास अधीक्षक अल्पसंख्यक मामलात विभाग सीधी भर्ती112
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती209
क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर सहायक संयुक्त सीधी भर्ती4197
मानक क्लर्क और निजी सहायक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती474
कनिष्ठ अनुदेशक 4 ट्रेड सीधी भर्ती679
कनिष्ठ अनुदेशक 16 ट्रेड सीधी भर्ती1821

Rajasthan 31 Vacancy 2024 RSMSSB Exam Calendar

1 thought on “Rajasthan 31 Vacancy 2024: जून से जनवरी तक राजस्थान में होगी यह 31 बड़ी भर्तियां, जानें पूरी खबर”

Leave a Comment