Rajasthan CET 2024: राजस्थान सीईटी 12th लेवल और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan CET 2024: राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों को शामिल करने हेतु सामान्य पात्रता परीक्षा लागू की गई है। सीईटी परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न विभागों में 12वीं से स्नातक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं को Rajasthan CET 2024 में शामिल कर दिया गया है। अब किसी भी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सामान्य पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन आरएसएमएसएसबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। यह केवल एक पात्रता परीक्षा है इसके माध्यम से आप किसी भी विभाग में निकलने वाली भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा आपको किसी भी प्रकार से नौकरी की गारन्टी नहीं देती है। राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होने चाहिए। वहीं राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर के लिए किसी भी विषय में स्नातक पास होना जरूरी है।

इस परीक्षा के लिए राजस्थान राज्य के कोई भी महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार सीईटी में आवेदन की अन्तिम तारीख तक कर्मचारी चयन बोर्ड अथवा एसएसओ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 21 से 24 सितम्बर 2024 को होगा। दोनों स्तर की इन परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से कराया जाएगा।

Rajasthan CET 2024
Rajasthan CET 2024

Rajasthan CET 2024 Notification

राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर और स्नातक स्तर परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सामान्य पात्रता परीक्षा राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रहीं हैं। इस परीक्षा को प्रत्येक साल कराए जाने का प्रावधान है। इसलिए जो भी अभ्यर्थी सीईटी एग्जाम देंगे उनके सीईटी स्कोरकार्ड भी वैधता ठीक 1 वर्ष पश्चात पूरी हो जाएगी।

लेकिन अब सीईटी मार्कशीट की वैधता बढ़ाकर दो से चार वर्ष की जा सकती है। कॉमन एलिजीब्लिटी एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत प्राप्त करने होंगे। इस से कम अंक आने की स्थिति में अभ्यर्थियों को सीईटी पन्द्रह गुणा लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।

राजस्थान सीईटी बारहवीं स्तर भर्ती सूची में वनपाल वनरक्षक हॉस्टल अधीक्षक एलडीसी कनिष्ठ सहायक जमादार और राजस्थान पुलिस भर्तियां शामिल हैं। वहीं राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल वैकेसी लिस्ट में जूनियर अकाउंटेंट पटवारी जिलेदार प्लाटून कमांडर तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट सब जेलर और सुपरवाइजर भर्तियां शामिल की गई है।

Rajasthan CET 2024 – Application Fees

राजस्थान सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में सभी आरक्षित श्रेणी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। सीईटी एप्लिकेशन फॉर्म फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ब्लॉक पर्यवेक्षक सह पंचायत कार्यकारी भर्ती 2024 की 1 लाख पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 12वीं पास

Age Limit – Rajasthan CET 2024

सामान्य पात्रता परीक्षा में बारहवीं स्तर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। वहीं सामान्य पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के आधार पर आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम उम्र में कुछ वर्षों की रियायत प्रदान की गई है।

Rajasthan CET 2024 – Qualification 

राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होने चाहिए। वहीं सीईटी स्नातक स्तर के लिए किसी भी विषय से स्नातक पास होने चाहिए। इसके अलावा इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी अन्य डिग्री अथवा डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है।

Rajasthan CET 2024 – Selection Process 

सीईटी केवल एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सीईटी 15 गुणा लिस्ट में शामिल कर उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। इसके बाद इस परीक्षा में बैठे वाले योग्य उम्मीदवार सीईटी सर्टिफिकेट की सहायता से सीईटी में शामिल किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ सकेंगे।

How To Apply Form Rajasthan CET 2024

इस परीक्षा के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान एसएसओ पोर्टल अथवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्वायरमेंट अनुभाग में जाएं. भर्तियों की सूची में राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर और स्नातक स्तर भर्ती के सामने अप्लाई नाउ बटन को दबाए।

आवेदन पत्र में मांगे गए विवरण को दर्ज करके फोटो हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें। श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन पत्र के भविष्य में उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan CET 2024 Apply Online

आवेदन फॉर्म शुरू – जल्द ही
आवेदन की अंतिम तिथि – जल्द ही
सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा तिथि – 23 से 26 अक्टूबर 2024
सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा तिथि – 21 से 24 सितम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट – यहां देखें

FAQs Related To Rajasthan CET Exam 2024

राजस्थान CET 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान सीईटी एग्जाम फॉर्म 2024 के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है अब जल्द ही विभाग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा।

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल की परीक्षा कब से है?

विभाग द्वारा सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम डेट जारी कर दी है जिसके लिए दिनांक 23 से 26 अक्टूबर 2024 के मध्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment