High Court Steno & Driver Bharti 2024: हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती के 1318 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 15 जून तक

High Court Steno & Driver Bharti 2024: दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत सुनहरा अवसर निकला है क्योंकि हाई कोर्ट ने 10वीं पास युवाओं के लिए 1318 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। हाई कोर्ट ग्रुप D भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू की गई है। महिला और पुरुष कोई भी योग्य अभ्यर्थी अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

बता दें, कि यह भर्ती गुजरात उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, औद्योगिक न्यायालय और श्रम न्यायालय में निकाली गई है। लेकिन क्योंकि इसके आवेदन के लिए किसी भी राज्य को लेकर कोई प्रतिबन्ध नहीं है ऐसे में सभी राज्यों के इच्छुक अभ्यर्थी गुजरात हाई कोर्ट स्टेनो ऑपरेटर ड्राइवर और ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गुजरात हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 जून 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं। High Court Steno & Driver Bharti 2024 Notification पीडीएफ आप इस लेख में नीचे जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

High Court Steno & Driver Bharti 2024
High Court Steno & Driver Bharti 2024

High Court Steno & Driver Vacancy 2024 Post Details

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन कुल 1318 पदों पर जारी किया गया है। जिसमें कंप्युटर ऑपरेटर, ड्राइवर, स्टेनोग्राफर, कोर्ट मैनेजर, प्रॉसेस सर्वर सहित विभिन्न पद शामिल हैं। रिक्त पद संख्या अनुसार विस्तृत विवरण आप यहां देख सकते हैं।

पद का नाम पद संख्या
GHC Manager Bharti21
GHC Driver Bharti34
GHC Computer Operator Bharti148
GHC Process Server Bharti210
GHC Attendant Bharti208
GHC Steno 2nd Grade Bharti214
GHC Steno 3rd Grade Bharti307
GHC English Steno Bharti54
GHC Deputy Section Officer Bharti122
कुल पद संख्या – 1318

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Dates

हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई को शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 17 से 19 जून तक आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी में करेक्शन कर सकेंगे।

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Age Limit

गुजरात हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती के साथ ही अन्य सभी भर्तियों के लिए आयु अलग-अलग रखी गई है। लेकिन न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 15 जून 2024 को आधार बनाकर की जाएगी। सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। पद अनुसार निर्धारित आयु सीमा इस प्रकार है।

पद का नाम आयु सीमा
HC Manager –25 से 40 वर्ष
HC Driver –18 से 35 वर्ष
HC Computer Operator –18 से 35 वर्ष
HC Process Server –18 से 33 वर्ष
HC Attendant –18 से 35 वर्ष
HC Steno 2nd Grade –21 से 40 वर्ष
HC Steno 3rd Grade –21 से 35 वर्ष
HC English Steno –18 से 35 वर्ष
HC Deputy Section Officer –18 से 35 वर्ष

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Application Fees

हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन निर्धारित किसी भी माध्यम से सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। और वहीं अन्य सभी आरक्षित श्रेणी के महिला-पुरुष सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Educational Qualification

हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती के साथ-साथ जीएचसी मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, जीएचसी अटेंडेंट, जीएचसी स्टेनो सेकंड ग्रेड, जीएचसी स्टेनो थर्ड ग्रेड, इंग्लिश स्टेनो और जीएचसी सब सेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है, जो इस प्रकार हैं।

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
HC Manager –एमबीए या मैनेजमेंट डिप्लोमा + 5 वर्ष का अनुभव
HC Driver –10वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस + 5 वर्ष का अनुभव
HC Computer Operator –कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा
HC Process Server –12वीं पास + ड्राइविंग लाइसेंस + कंप्यूटर नॉलेज
HC Attendant –दसवीं उत्तीर्ण
HC Steno 2nd Grade –स्नातक + गुजराती स्टेनो 90wpm + कंप्यूटर नॉलेज
HC Steno 3rd Grade –स्नातक + गुजराती स्टेनो 70wpm + कंप्यूटर ज्ञान
HC English Steno –स्नातक + अंग्रेजी स्टेनो + कंप्यूटर ज्ञान
HC Deputy Section Officer –स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Selection Process

हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

How To Apply High Court Steno & Driver Bharti 2024

हाई कोर्ट स्टेनो और ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यहां हमने ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरी जानकारी बताने का प्रयास किया है।

  • आपको सर्वप्रथम गुजरात हाई कोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाना है।
  • होमपेज पर “करंट जॉब्स” के सेक्शन में जाकर जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “अप्लाई नाउ” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र का पेज खुलेगा इसमे “क्लिक हियर टू रजिस्टर/लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगले चरण में आपको “न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन हियर” पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको “आई अग्रि” के बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरी करें।
  • पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त आवेदन संख्या और पंजीकरण के दौरान बनाए गए पासवर्ड की सहायता से आप लॉगिन करें।
  • फिर, “कम्प्लीट एप्लीकेशन फॉर्म” पर क्लिक करके आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद “Final Submit” पर क्लिक करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

High Court Steno & Driver Bharti 2024 Apply Online

GHC Bharti Notification PDF – Click here 

GHC Apply Online – Click here 

GHC Official Portal – Click here 

Leave a Comment