IAF Musician Vacancy 2024: भारतीय वायु सेना संगीतकार भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन 5 जून तक

IAF Musician Vacancy 2024: देश के सभी सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के सभी जिलों से अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायु सेना ने आईएएफ अग्निवीरवायु संगीतकार भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती रैली में पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा।

IAF Musician Bharti परीक्षा 3 एएससी सी/ओ एएफ स्टेशन कानपुर और 7 एएससी, नंबर 1 कब्बन रोड, बेंगलुरु में सलेक्शन प्रोग्राम के अनुसार आयोजित की जाएगी। IAF Agniveer Vayu Rally 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मई 2024 को सुबह 11:00 बजे से शुरू कर दिए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतिम तिथि 5 जून 2024 शाम 05:00 बजे बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आईएएफ अग्निवीर वायु की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आईएएफ म्युजिशीयन भर्ती रैली में केवल आईएएफ प्रोविजनल एडमिट कार्ड वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती में पद संख्या विवरण स्पष्ट नहीं किया गया है।

IAF Musician Vacancy 2024 Notification

IAF संगीतकार भर्ती 2024 अधिसूचना आधिकारिक वेब पोर्टल पर 14 मई को जारी की गई थी। IAF अग्निवीर वायु रैली 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को IAF म्युजिशीयन पोस्ट के लिए संगीत वाद्ययंत्र दक्षता परीक्षा, अंग्रेजी आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण I और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण II, अनुकूलन क्षमता परीक्षण- II और चिकित्सा स्वास्थ्य जांच के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा।

भारत के किसी भी राज्य और किसी भी केंद्र शासित प्रदेश के जिले से योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 रखी गई है। एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती में चयन 4 वर्ष के लिए किया जा रहा है। इन 4 सालों में न्यूनतम 30000 से 40000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। और चौथे वर्ष सेवानिवृत्त होने पर Service Fund Package के रूप में लगभग 10.04 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आईबीपीएस आरआरबी ग्रामीण बैंक क्लर्क भर्ती के 5500 पदों पर आवेदन शुरू

IAF Musician Vacancy 2024 Date

IAF संगीतकार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 14 मई को जारी किया गया है। इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती में रजिस्ट्रेशन 22 मई से 5 जून 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु रैली आयोजित की जाएगी। रैली के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सभी चरणों के बाद 11 नवंबर 2024 को संबंधित भर्ती रैली स्थल पर और सीएएसबी पोर्टल पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

IAF Musician Vacancy 2024
IAF Musician Vacancy 2024

Application Fees – भारतीय वायु सेना अग्निवीर आयु संगीतकार भर्ती में किसी भी राज्य के सभी श्रेणी के महिला पुरुष उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 100 रुपये शुल्क जमा कराना होगा।

Age Limit – आईएएफ न्यू वैकेंसी के लिए अविवाहित महिला पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जनवरी 2007 के बीच का होना चाहिए। आयु में छूट को लेकर आईएएफ म्युजिशीयन नोटिफिकेशन में कोई विवरण नहीं दिया गया है।

IAF Musician Vacancy 2024 Educational Qualification

किसी सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम योग्यता अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।

Music Ability –

आवेदक म्युजिक में एक्सपर्ट होने के साथ-साथ ताल, पिच और कोई भी गाना पूरा गाने में भी निपुण होने चाहिए। अभ्यर्थियों को कोई भी एक शुरुआती धुन और स्टाफ नोटेशन, टैबलेचर, टॉनिक सोल्फ़ा, हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक में से कोई भी नोटेशन बजाने का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अलग-अलग वाद्ययंत्रों को ट्यून करने का और वोकल अथवा वाद्ययंत्रों पर अज्ञात नोट्स का मिलान करने का नॉलेज होना चाहिए।

(ii) अभ्यर्थी लिस्ट A अथवा B में से किसी एक वाद्ययंत्र को बजाने में दक्ष होने चाहिए।

List – A

  • 1 Clarinet in Eb/Bb.
  • 2 Oboe.
  • 3 French horn in F/Bb.
  • 4 Clarinet in Eb/Bb.
  • 5 Trombone in Bb/G.
  • 6 Trumpet in Eb/C/Bb.
  • 7 Concert flute/piccolo.
  • 8 Baritone.
  • 9 Euphonium.
  • 10 Bass/Tuba in Eb/Bb

List – B

  • 1 All Indian classical instruments.
  • 2 Guitar (acoustic/lead/bass).
  • 3 Keyboard/organ/piano.
  • 4 Percussion/drums (acoustic/electronic). 5 Violin, viola, string bass.

Musical Experience Certificate 

  • i) किसी कार्यक्रमों में पार्टनरशिप का सर्टिफिकेट। ऐसे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन, शिक्षा में उल्लिखित स्टाफ नोटेशन के साथ फूंकने वाले यन्त्रों को बजाने का अनुभव।
    OR
  • ii) मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान टीसीएल अथवा आरएसएम, केएम म्यूजिक कंज़र्वेटरी, बैंगलोर स्कूल ऑफ म्यूजिक, टीएसएम, जीएमआई, बर्कली स्कूल ऑफ म्यूजिक में से किसी एक वाद्ययंत्र में ग्रेड 5 प्राप्त तक होने चाहिए।
    OR
  • iii) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदुस्तानी या फिर कर्नाटक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के पास संगीत के क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।

IAF Musician Vacancy 2024 Physical Details

i) Height –

  • A. महिला अभ्यर्थियों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी रखी गई है। उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी तय की गई है। और वहीं लक्षद्वीप की अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 150 सेमी रखी गई है।
  • B. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी रखी गई है

ii) Weight – भारतीय वायुसेना अग्निवीर आयु संगीतकार भर्ती में लागू नियम अनुसार महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का वजन उनकी ऊंचाई और आयु के अनुपात में होना चाहिए।

iii) Chest 

  • A. महिला अभ्यर्थियों के लिए – सीने का माप अच्छी तरह से आनुपातिक और विकसित होना चाहिए, सीने के माप के बाद न्यूनतम 5 सेमी सीना फूलाना अनिवार्य है।
  • B. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – सीने का माप अच्छी तरह से आनुपातिक और अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए। न्यूनतम सीना 77 सेमी होना जरूरी है और इसके बाद कम से कम 5 सेमी सीना फूलाना जरूरी है।
  • iii) Hearing – उम्मीदवारों की सुनने की क्षमता बिल्कुल सामान्य होनी चाहिए। अर्थात उनमे प्रत्येक कान से कम से कम 6 मीटर की दूरी से आने वाली फुसफुसाहट को अलग-अलग स्पष्ठ सुन पाने की क्षमता होनी चाहिए।
  • iv) Dental – अभ्यर्थियों के अच्छे दांत, एकदम स्वस्थ मसूड़े और कम से कम 14 दंत बिंदु होने अनिवार्य है।
  • v) Visual standards – देखने की क्षमता प्रत्येक आँख में 6/12 तक होनी चाहिए, जिसे 6/6 तक सुधारा जा सकता है।
  • Maximum limits of refractive error –
  • Hypermetropia: +2.0D
  • Myopia: 1D
  • Including ± 0.50D Astigmatism
  • Colour Vision – CP-II

vi) IAF Musician/Agniveervayu PFT 

A. पीएफटी में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट के भीतर पूरी करनी होगी। और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।

  • 1. पुरुष उम्मीदवारों के लिए –
  • 10 सिट-अप
  • 10 पुश-अप
  • 20 स्क्वैट्स
  • 2. महिला उम्मीदवारों के लिए –
  • 15 स्क्वैट्स
  • 10 सिट-अप

IAF Musician Vacancy 2024 Selection Process

IAF Musician Online Form भरने के बाद इसमे उम्मीदवारों का चयन Proficiency परीक्षण, अंग्रेजी भाषा मे लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस एवं मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, अनुकूलन क्षमता परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

How To Apply IAF Musician Vacancy 2024

IAF Musician Online Apply प्रक्रिया के लिए आपको भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप निम्नलिखित चरणों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आईएएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी भरें।
  • दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके एक एक अपलोड करें।
  • पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • दर्ज किए गए विवरणों को चेक करके सबमिट पर क्लिक कर दें और आईएएफ अग्निवीर वायु ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

IAF Musician Vacancy 2024 Apply Online

IAF संगीतकार/अग्निवीरवायु नोटिफिकेशन – Click here 

IAF Musician Online Apply – Click here  (Active since 22 May)

ऑफिशियल वेबसाइट – Click here 

Frequently Asked Question (FAQs)

IAF संगीतकार भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है?

Indian Air Force Musician Recruitment के लिए उम्मीदवार 22 मई से 5 जून 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IAF संगीतकार भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

IAF Musician Bharti 2024 के लिए कक्षा दसवीं पास और म्युजिशीयन डिप्लोमा धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

IAF संगीतकार सैलरी क्या है?

IAF Musician/Agniveervayu Recruitment 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 30000 से 40000 रुपये वेतन दिया जाएगा। 4 साल बाद सेवानिवृत्त के समय सेवा निधि पैकेज के रूप में 1000000 रुपये दिए जाएंगे।

आईएएफ म्युजिशीयन रैली 2024 कब है?

IAF Musician Rally का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक 3 एएससी सी/ओ एएफ स्टेशन कानपुर और 7 एएससी, नंबर 1 कब्बन रोड, बेंगलुरु में किया जाएगा।

Leave a Comment