Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024: 10वीं पास के लिए राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का बम्पर पदों पर नोटिफिकेशन

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024: जेल प्रहरी भर्ती का आयोजन राजस्थान कारागार विभाग द्वारा किया जा रहा है। जेलों में कैदियों की देखरेख और सुरक्षा के लिए प्रहरी कर्मचारियों की भर्ती निकाली जा रही है। इस भर्ती में राज्य के महिला और पुरुष कोई भी आवेदन कर सकते हैं।

10वीं पास युवाओं के लिए जेल कर्मचारी नौकरी पाने का यह अच्छा अवसर है। क्योंकि जेल प्रहरी भर्ती के लिए आपको अन्य किसी योग्यता या डिग्री की आवश्यकता नहीं है। जेल प्रहरी को प्रिजन गार्ड भी कहा जाता है। इनका मुख्य कार्य कैदियों पर नजर रखना और दिन मे अथवा रात में ड्यूटी के आधार पर कैदियों पर पहरा रखना होता है।

राजस्थान जेल प्रहरी के लगभग 1800 पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। नए जिलों और उनमे बन रहे नए थानों के आधार पर केटेगरी वाईज और जेल मण्डल अनुसार पद संख्या में वृद्धि की जा सकती है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024
Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Notification

जेल प्रहरी ऑनलाइन फॉर्म विभिन्न अलग अलग जेल मंडलों और अनुसूचित क्षेत्र मे रिक्त पदों के अनुसार आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा जेल मंडल सम्मिलित हैं। राजस्थान जेलर भर्ती इससे पूर्व अगस्त 2018 में निकाली गई। लेकिन इसके बाद यह भर्ती फिर से आयोजित नहीं होने के कारण विभिन्न कारागारो में जेल गार्ड के सैकड़ों पद रिक्त है। वहीं अब लम्बे समय के बाद जेलर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 1800 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं।

जेल प्रहरी बनने के लिए आवेदक राजस्थान सरकार जेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए होगा। चयनित युवाओं को 13900 से 37800 रुपये मासिक वेतन दिया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में अपनी सीट पक्की करना चाहते हैं उन्हें पिछली भर्ती के जेल प्रहरी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार जेल प्रहरी आगामी परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए। राजस्थान जेलर भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Dates

कारागार विभाग द्वारा राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती नोटिफिकेशन अगले महिने के अंतिम सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को तीस दिन तक का समय दिया जाएगा। अंतिम तिथि निकलने के बाद अभ्यर्थी अपना फॉर्म जमा नहीं करा सकेंगे। इसलिए समय पर आवेदन सबमिट कर दें। परीक्षा का आयोजन फॉर्म पूरे होने के तीन से चार महिने के भीतर किया जा सकता है। कारागार गार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डेट से सम्बन्धित जानकारियां आपको विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही यहां उपलब्ध करा दी जाएगी।

Rajasthan Jail Prahari Application Fees

सामान्य अथवा अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एमबीसी श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में जमा कराना होगा। वहीं राजस्थान जेल प्रहरी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 400 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

Rajasthan Jail Prahari Age Limit

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष वाले सभी आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम और मानदण्ड अनुसार अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

दूसरी ओर अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) वर्ग की महिला और भूतपूर्व सैनिकों को उपरी आयु में 10 साल की रियायत दी गई है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Educational Qualification

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को राजस्थानी भाषा, कला संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान होना भी आवश्यक है। इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Documents Required

जेल प्रहरी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों के पास जरूरी दस्तावेजों के रूप में 10वीं कक्षा की मार्कशीट आधार कार्ड पासपोर्ट आकार की नवीनतम कलरफुल फोटो हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान इमेल आईडी मोबाइल नंबर और यदि आवश्यक हो तो जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य कोई भी खेल सर्टिफिकेट या ऐसा कोई सर्टिफिकेट जिसका लाभ उठाना चाहते हैं यह सभी दस्तावेज होने चाहिए।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन कुल 500 अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें 400 अंकों की लिखित परीक्षा और 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल हैं। अंतिम सलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, जेल प्रहरी फिजिकल एग्जाम के अंतर्गत शारीरिक मापक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा।

Rajasthan Jail Prahari Physical Exam 2024 – PST/PET

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। जेल प्रहरी शारीरिक परीक्षा में शारीरिक मापक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक जेल डिवीजन में पदों की कुल संख्या के आधार पर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को दस गुना संख्या में शारीरिक दक्षता और मापक परीक्षा के लिए चुना जाएगा। यहां हमने पीएसटी और पीईटी टेस्ट के लिए विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है।

Rajasthan Jail Prahari PST/Height:

जेलर पीएसटी टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई और छाती का माप लिया जाएगा। वहीं महिला उम्मीदवारों का वजन और ऊंचाई माप किया जाएगा। इस टेस्ट में कोई अंक नहीं दिए जाएंगे यह टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का है। महिला और पुरुष आवेदकों को इस टेस्ट के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • (A) महिला अभ्यर्थियों के लिए –
  • Height – कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • Weight – न्यूनतम 47.5 किलोग्राम वजन जरूरी है।
  • (B) पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –
  • Height – न्यूनतम 168 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए।
  • Chest – बीना सीने को फुलाए 81 सेंटीमीटर और सीने को फुलाने के बाद 86 सेंटीमीटर चेस्ट होनी चाहिए। न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।
  • (C) पूर्व सैनिकों के लिए –
  • Height – न्यूनतम 162 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए।
  • Chest – बीना सीने को फुलाए 74 सेंटीमीटर और सीने को फुलाने के बाद 79 सेंटीमीटर चेस्ट होनी चाहिए। न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Rajasthan Jail Prahari Race/PET

जेल प्रहरी पीईटी टेस्ट में महिला और पुरुष उम्मीदवारों को तय किए गए अलग अलग समय में 5 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण करनी आवश्यक है। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। निर्धारित समय में पांच किलोमीटर दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ही अगले चरण के लिए चुना जाएगा।

  • (i) जेल प्रहरी दौड़ महिला अभ्यर्थियों के लिए – सभी श्रेणियों की महिला आवेदकों को 5 किलोमीटर दौड़ दिए गए 35 मिनट के समय में लगानी होगी। दौड़ पूरी करने के लिए केवल एक ही मौका दिया जाएगा।
  • (ii) जेल प्रहरी दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम 5 किलोमीटर की दौड़ कुल 25 मिनट के समय में पूर्ण करनी होगी। यदि कोई अभ्यर्थी दिए गए समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
  • (iii) पूर्व सैनिकों के लिए जेल प्रहरी दौड़ – भूतपूर्व सैनिकों के लिए जेल प्रहरी दौड़ प्रक्रिया में हिस्सा लेना आवश्यक नहीं है, लेकिन इन्हें शारीरिक मापक परीक्षा देनी होगी।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Exam Pattern & Syllabus

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पेपर A, B और C तीन भागों में होगा।

  • जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के दिए जाएंगे।
  • ऑफलाइन/ऑनलाइन राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन कारागार विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के तीन महिने पश्चात किया जा सकता है।
  • परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे (60 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए परीक्षार्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग ली जाएगी।
  • यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी जिसमें विभिन्न विषयों से 125 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • राजस्थान प्रहरी भर्ती एग्जाम में पास होने के लिए सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • भाग ‘A’ 180 अंकों का होगा जिसमें तर्क एवं तार्किक क्षमता विषय सम्मिलित किए गए हैं।
  • भाग ‘B’ 100 अंकों का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं से सवाल पूछे जाएंगे।
  • भाग ‘C’ 120 अंकों का होगा और इसमे राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की कला एवं संस्कृति तथा राज्य के भूगोल विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

Rajasthan Jail Prahari Salary

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में चयन के बाद परिवीक्षा अवधि के दौरान शुरुआती वेतन 12800 रुपए मिलेगा। इसके बाद दो वर्ष का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर पे मैट्रिक्स लेवल-3 के आधार पर 21200 रुपए से 34500 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

How To Apply Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार जेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हमने योग्य आवेदकों की सहायता के लिए राजस्थान जेल प्रहरी ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी बताने की कोशिश की है।

  • सर्वप्रथम राजस्थान सरकार जेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, यहां आप देख सकते हैं कि इस पोर्टल का होमपेज ऐसा दिखाई देगा।

How To Apply Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024

  • होमपेज पर तीन-लाइन वाले मेनू बार पर जाकर “रिक्रूटमेंट और रिजल्ट” के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद फिर से “रिक्रूटमेंट” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, इसमे आपको ‘प्रहरी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2024′ के सामने “अप्लाई ऑनलाइन” के बटन को दबाना है।
  • जेल प्रहरी फॉर्म खुलने के बाद इसमे पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके अगले पेज पर चले जाना हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज, सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज की छह महिने से कम पुरानी फोटो को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • केटेगरी के आधार पर रखे गए परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म में भरी गई जानकारी चेक करें फिर “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Rajasthan Jail Prahari Bharti 2024 Apply Online

जेल प्रहरी नोटिफिकेशन –Coming Soon
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
जेल प्रहरी अप्लाई ऑनलाइन – Available Soon

Frequently Asked Questions – (FAQ’s)

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 फॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण महिला पुरुष उम्मीदवार Jail Prahari Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 ले फॉर्म कब निकलेंगे?

राजस्थान जेल विभाग द्वारा विभिन्न जेल डिविजन के लिए लगभग 1800 पदों पर Rajasthan Jail Prahari Recruitment की आधिकारिक अधिसूचना अगले महिने के अंतिम सप्ताह तक जारी की जा सकती है।

Leave a Comment